डॉक्टर के साथ हुई दो लाख 90 हजार रुपए की सायबर ठगी

बगैर ओटीपी आए बैंक खाते से कट गई रकम

इंदौर. शहर के डॉक्टर नामी डॉक्टर के साथ सुबह साढ़े पांच बजे सायबर ठगों ने धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दे दिया. डॉक्टर अतुल बंडी जब सो कर उठा उन्होंने अपना मोबाइल देखा तो उसमें उनके खाते से दो लाख 90 हजार रुपए ट्रासंफर होने का मैसेज आया.डॉक्टर बंडी ने अपने साथ हुए हादसे की शिकायत सायबर ब्रांच में की. सायबर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.

सायबर ठगी के मामले दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे है. इन्हें रोकने के लिए पुलिस द्वारा समय समय पर एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों को बताया जाता है कि वह किसी से भी अपने मोबाइल पर आए ओटीपी को शेयर न करें, न ही किसी लिंक पर मांगी जाने वाली जानकारी दी जाए. मामले में डॉक्टर अतुल बंडी का कहना हैं कि न तो मैने किसी को ओटीपी दिया और न ही किसी लिंक पर किसी को जानकारी दी. जब मेरा बैंक अकाउंट विजय नगर स्थित इंडियन बैंक की शाखा में है. डॉक्टर अतुल बंडी ने नवभारत को बताया कि शुक्रवार की सुबह साढ़े पांच बजे सो कर उठा, उसके बाद अपना मोबाइल चेक किया तो मेरे इंडियन बैंक, विजय नगर, इंदौर के बैंक खाते से रू 2,90,000 फ्रॉड के अंतर्गत ट्रांसफर हो गए, इस ट्रांसफर का कोई भी न तो ओटीपी आया और न ही मैं बैंक की कोई मोबाइल एप्लीकेशन इस्तमाल करता हुं,बाउजूद इसके यह धोखाधड़ी कैसे हो गई. इसके बाद मैने सायबर सेल में ऑनलाईन रिपोर्ट लिखावाई है. डॉक्टर की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

Next Post

विद्यालय परिसर में घुसकर तलवार लहराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Fri Jul 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 26 जुलाई (वार्ता) पीएमश्री शासकीय उच्चतर विद्यालय परिसर श्यामपुर में घुसकर तलवार लहराने वाले एवं छात्राओं पर अश्लील कमेंट करने व उनका पीछा करने वाले आरोपियों को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार कर किया और […]

You May Like