पुष्पा 2: द रूल के गाना ‘किसिक’ का पोस्टर रिलीज

मुंबई, (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा 2: द रूल के गाना ‘किसिक’ का पोस्टर रिलीज हो गया है।

पुष्पा 2: द रूल का नया गाना ‘किसिक’ 24 नवंबर को शाम 7:02 बजे दुनिया भर में रिलीज होने वाला है। माइथ्री मूवी मेकर्स ने इस गाने का नया पोस्टर शेयर करते हुए एक कैप्शन में लिखा है, #किसिक #पुष्पा2द रूल का यह गाना 24 नवंबर को शाम 7:02 बजे से दुनियाभर में रिलीज हो जाएगा‍।आइकॉन स्टार @अल्लूअर्जुनऑनलाइनऔर डांसिंग क्वीन @श्रीलीला14 के लिए डांस फ्लोर पर आग लगाने का समय आ गया है। रॉक स्टार @दिसइजडीएसपीका म्यूजिकल फ्लैश। 05 दिसंबर, 2024 को दुनिया भर में ग्रैंड रिलीज़ होगा।

किसिक का संगीत जाने माने रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद (डीएसपी) द्वारा तैयार किया गया है, जो चार्ट-टॉपिंग हिट म्यूजिक देने के लिए पॉपुलर हैं। सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है और म्यूजिक टी-सीरीज ने दिया है। यह फिल्म 05 दिंसंबर को रिलीज होगी।

Next Post

‘नेचुरल स्टार’ नानी ने खोले अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज

Sat Nov 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पणजी, (वार्ता) प्राइम वीडियो के ‘द राणा दग्गुबाती शो में’ ‘नेचुरल स्टार’ नानी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज बताये हैं। प्राइम वीडियो ने 21 नवंबर को 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (इफ्फी) में अपना पहला […]

You May Like