पांचों आरोपियों पर आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया
इंदौर: एयरपोर्ट की क्यूआर टीम ने वहां की पार्किंग में शराबखोरी करते हुए एक युवती सहित चार युवक मिले. पांचों ही आरोपियों के खिलाफ एरोड्रम पुलिस ने आबकारी एक्ट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरु की.मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि सीआईडब्ल्यू स्टॉफ की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के साथ ही आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.
आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है. घटना गुरुवार सुबह पांच बजे के लगभग की हैं. सीआईएसएफ की क्यूआरटीम ने एयरपोर्ट की पार्किंग में चार युवक व एक युवती को शराब पीते हुए पकड़ कर पुलिस के सुुपुर्द किया है. सीआईएसएफ के जवानों ने उनकी कार से शराब की बोतल, ग्लास के साथ सिगरेट भी जब्त की है.