एयरपोर्ट पार्किंग में नशा करते युवक-युवतियां पकड़ाई

पांचों आरोपियों पर आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया
इंदौर: एयरपोर्ट की क्यूआर टीम ने वहां की पार्किंग में शराबखोरी करते हुए एक युवती सहित चार युवक मिले. पांचों ही आरोपियों के खिलाफ एरोड्रम पुलिस ने आबकारी एक्ट के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरु की.मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा का कहना है कि सीआईडब्ल्यू स्टॉफ की शिकायत पर एरोड्रम पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के साथ ही आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है.

आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है. घटना गुरुवार सुबह पांच बजे के लगभग की हैं. सीआईएसएफ की क्यूआरटीम ने एयरपोर्ट की पार्किंग में चार युवक व एक युवती को शराब पीते हुए पकड़ कर पुलिस के सुुपुर्द किया है. सीआईएसएफ के जवानों ने उनकी कार से शराब की बोतल, ग्लास के साथ सिगरेट भी जब्त की है.

Next Post

तोड़फोड़ करने वाले गुंडों का निकाला जुलूस

Fri Oct 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आम लोगों से आरोपियों ने मांगी माफी इंदौर: मंगलवार की रात सोमनाथ की जूनी चाल में चार बदमाशों ने नशे की हालत में तोड़फोड़ करते हुए दहशत फैलाई थी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने सभी […]

You May Like