जिलेभर मे 17 एवं 18 सितंबर को होगी बैठकें
जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला प्रभारी और क्षेत्रीय विधायक होंगे शामिल
खरगोन. कांग्रेस की 20 सितम्बर को खरगोन मे होने वाली किसान न्याय यात्रा की तैयारियां जोर पकडऩे लगी है इसी को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाईक ने प्रभारी ठाकुर जयसिंह के साथ जिले की सभी विधानसभाओं मे बैठकों का कार्यक्रम तय किया है जिसमे प्रत्येक विधानसभा मे क्षेत्रीय विधायक, पूर्व विधायक इन बैठको की अध्यक्षता करंगे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजेश मंडलोई ने देते हुए बताया की दो दिनी दौरे के दौरान आज मंगलवार 17 सितम्बर 2024 को प्रात: 11 बजे बड़वाह विधानसभा की बैठक बावीसा समाज धर्मशाला सनावद मे रखी गई है । जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उम्मीदवार रहे नरेन्द्र पटेल करेंगे, इसी प्रकार दोप. 1 बजे भीकनगांव विधानसभा की बैठक विधायक कार्यालय भीकनगांव मे आयोजित की गई है। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी करेंगी। इसके बाद दोपहर पश्चात् 3 बजे खरगोन विधानसभा के गोंगावा मे ब्लॉक कांग्रेस की बैठक ग्राम बिलाली मे पूर्व विधायक रवि जोशी की अगुवाई मे संपन्न होगी।
उन्होंने आगे बताया की दिनांक 18 सितम्बर 2024 बुधवार को महेश्वर विधानसभा की बैठक पाटीदार धर्मशाला कतरगाँव मे प्रात: 11 बजे पूर्व मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधो की अध्यक्षता मे संपन्न होगी। दोप. 1 बजे कसरावद विधानसभा की मीटिंग बोरावां क्षेत्रीय विधायक सचिन यादव की अगुवाई मे संपन्न होगी। इसी दिन, दोप. पश्चात् 4 बजे भगवानपुरा विधानसभा की बैठक वहाँ के विधायक केदार डावर की अध्यक्षता मे बिस्टान मे स्वयं के पेट्रोल पम्प पर आयोजित की गई है। समस्त बैठके स्थानीय ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों द्वारा आयोजित की गई है। जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राजेश मंडलोई ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से अपने विधानसभा क्षेत्र की बैठक मे शामिल होने की अपील की है।