एप्पल मोबाइल चाहत में बन गए लुटेरे

चौरई लूट कांड के 6 आरोपी पकड़े गए, एक नाबालिग सहित 6 आरोपी धराए

छिंदवाड़ा। पुलिस ने दो दिन पहले सिहोरा माल में हुई लूट का खुलासा कर दिया है। गल्ला व्यापारी से दो लाख 75 हजार लूटने वाले लडक़े छिंदवाड़ा के निकले। इनमें 5 लडक़े 18 से 21 साल के हैं। वही एक नाबालिग है। ये एप्पल मोबाइल की चाह में लुटेरे बन गए। दरअसल थाना चौरई में फरियादी नीलकंठ पिता देवीलाल साहू उम्र 54 साल निवासी माचागोरा के मुताबिक 28 जून को गल्ला मंडी से पैसे लेकर अकेला वापस घर लौट रहा था। शाम 07 बजे ग्राम सिहोरामाल के पास 6 लोगों ने आंख में मिर्ची डालकर उसके 2 लाख 75 हजार लूट लिए थे। शिकायत के बाद एसपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन और एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में हुई विवेचना के मुताबिक चौरई एसडीओपी सौरभ तिवारी के नेतृत्व में थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर द्वारा 02 पुलिस टीम गठित कर तकनीकी संसाधनों, सायबर सेल एवं छिंदवाड़ा शहर से चौरई की ओर जाने वाले मुख्य मागों में लगे सीसीटीव्ही कैमरो की फुटेज को बारिकी से खंगालकर एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर पुलिस टीम ने अज्ञात आरोपियो की तलाश की। कुछ घंटों में ही घटना का मुख्य आरोपी अनस पिता सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा मिल गया। पूछताछ में तोते की तरह कहानी सुना दी। आरोपी अनस ने बताया कि वह ट्रासंपोर्ट में काम करता है। आए दिन कुसमैली गल्ला मण्डी आना जाना रहता हैं। वहां पर किसान व्यापारी अपना अनाज बेचकर नगदी पैसा लेकर जाते हैं। घटना वाले दिन एक व्यक्ति मंडी से चौरई की तरफ मोटर साइकल की डिक्की में पैसों से भरा थैला रखकर निकला। यह बात मैंने अपने दोस्तो साकिब, ओम यादव, अब्दुल हसन, मो. सलमान अंसारी, बाल अपचारी सभी निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा को बताया। सभी अलग-अलग गाडिय़ों से पहुँचे और लूट की वारदात को अंजाम देकर मोटर सायकिल व स्कूटी में बैठकर छिंदवाड़ा की तरफ तेजी से भागे और अनस उद्दीन के घर पहुंचे। अनस के घर में थैले में रखे पैसों का आपस में बंटवारा कर लिया। घटनाक्रम के आरोपी क्रमश: अनस उद्दीन पिता सलीम उद्दीन उम्र 20 वर्ष, साकिब अहमद पिता जफर अहमद उम्र 21 वर्ष, ओम यादव पिता छोटू यादव उम्र 20 वर्ष, अबुल हसन पिता अनवर अहमद उम्र 18 वर्ष, मोहम्मद सलमान अंसारी पिता फारूक अंसारी उम्र 18 वर्ष, एक बाल अपचारी सभी निवासी रॉयल चौक छिंदवाड़ा से विवेचना के दौरान बारीकी से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर सभी ने घटना कारित करना स्वीकार किए और बताये कि पैसे कमाई का कोई साधन नहीं है, शौक पूरे करना, जिसमें मंहगे मोबाईल एप्पल रखने का शौक हैं। इसी कारण घटना को दोस्तो के साथ मिलकर अंजाम दिये हैं। आरोपीगणों से कुल नगदी दो लाख पचहत्तर हजार रूपये व घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल व एक स्कूटी को बरामद कर सभी आरोपीगणो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।

इनकी रही अहम भूमिका 000000000000000

इस केस को क्रेक करने में चौरई एसडीओपी सौरव तिवारी, थाना प्रभारी चौरई दिलीप पंचेश्वर, सउनि सुशील त्रिपाठी, असगर अली, सतीश दुबे, हिरैसी नागेश्वर, प्र.आर. दिनेश यादव, आर. राजू भारती, सतीश बघेल, कन्हैया सनोडिय़ा, योगेश मालवी, प्रकाश साहू, अभिषेक सनोडिय़ा, साइबर सेल से नितिन, आदित्य की सराहनीय भूमिका रही।

……………………………………….

Next Post

चुनावी चिडिय़ा भूल गई पर्यटन की सच्ची कविता:हिना कावरे

Sun Jun 30 , 2024
-भाजपा के दो दर्जन से ज्यादा नेता चुनावी पिकनिक मनाकर चले गये -सरकारी खर्चे पर चर्चा करने आये, खूब पटपटाये जैसे चुनावी चिडिय़ा पटपटा रही छिन्दवाड़ा:- साल के बारह माह में से वर्षाकाल के मौसम में जुगनू निकल आती है, वह कुछ, कुछ देरी से टिमटिमाती है और इसमें वह […]

You May Like