तिलक वार्ड में उखड़ी पाइप लाइन, पानी के लिए हाहाकार

सिवनी। तिलक वार्ड मैं चल रहे ओवर ब्रिज के कार्य के दौरान वार्ड की पाईप लाईन को उखाड़ दिया गया है जिससे आम जनता चिलचिलाती धूप में परेशान हो रही है। नतीजतन तिलक वार्ड के लोगो ने जल समस्या के कारण नागपुर रोड में चक्का जाम कर दिया। लेकिन तिलक वार्ड के लोगो का कहना है कि यह समस्या कई दिनो से हो रही है और इस वार्ड में खराब पानी दिया जाता हैं और नगर पालिका के द्वारा दो दिनों के बाद एक टैंकर भेजा जाता है। इस समस्या से तिलक वार्ड के लोगों ने स्थानीय पार्षद राहुल बघेल को भी अवगत कराया है। इस बीच रहवासियों ने पार्षद,कलेक्टर और स्थानीय विधायक से समस्या का जल्द समाधान कराने की मांग की है।

Next Post

ईंट के ढेर में छिपा था सात फीट लंबा सांप

Fri Jun 6 , 2025
जबलपुर। गढ़ा थानांतर्गत मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने स्थित सागर मेडिकोज की दुकान में सुबह दस बजे ईंट के ढेर में एक सात फीट लंबा सांप बैठा देखकर वहां अफरातफरी मच गयी। दुकान संचालक सागर तिवारी की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेन्द्र दुबे ने रैस्क्यू करते हुए सांप को […]

You May Like