
गुना। जिले में मंगलवार रात और बुधवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। शहर के कई मोहल्लों में एक-एक मंजिल तक पानी भर गया। दुकानों में रखा सामान बह गया, घर ढह गए और सड़कों पर मलबा ही मलबा नजर आया। नानाखेड़ी, कर्नलगंज, कालापाठा, नीचला बाजार जैसे इलाकों में दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने अपनी आंखों के सामने तबाही देखी।
नानाखेड़ी मंडी गेट की एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में फ्रिज, टीवी, एसी जैसे महंगे सामान पानी में तैरते नजर आए। एटीएम भी बहाव में क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें लाखों का कैश बर्बाद हो गया। हालात इतने गंभीर हो गए कि सेना और एनडीआरएफ को बुलाकर मोर्चा संभालना पड़ा।
कलोरा डेम की वेस्ट बीयर टूटने से स्थिति और भी खराब हो गई। बमोरी क्षेत्र के 11 गांवों में हाई अलर्ट जारी किया गया। प्रशासन ने 3,500 से अधिक लोगों को सतर्क करते हुए रेस्क्यू शुरू कर दिया। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल और एसडीएम शिवानी पांडे ने हालात का जायजा लिया। सड़कों पर 5 फीट तक पानी भर गया और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
