खेल मंत्रालय ने डब्ल्यूएफआई का प्रतिबंध किया निरस्त

नयी दिल्ली 11 मार्च (वार्ता) खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) पर लगाये गये प्रतिबंध को निरस्त कर दिया है।
खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ के कामकाज में सुधार के बाद आज यह आदेश जारी किया है। इसके साथ ही डब्ल्यूएफआई पर 16 महीनों से जारी प्रतिबंध समाप्त हो गया है और अब घरेलू टूर्नामेंटों के आयोजन और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के लिए राष्ट्रीय टीमों का चयन हो सकेगा।
मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा कि डब्ल्यूएफआई की कार्यकारी समिति को इस संबंध में चार सप्ताह के भीतर शपथपत्र देना होगा। शपथपत्र का उल्लंघन करने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी, इसमें खेल संहिता के तहत कार्रवाई भी शामिल है।
आदेश के अनुसार डब्ल्यूएफआई को सभी अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए चयन खेल संहिता के मौजूदा प्रावधानों और इस संबंध में जारी अन्य नवीनतम निर्देशों तथा यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा समय-समय पर जारी नियमों के अनुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से करना होगा
उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने अंडर-15 और अंडर-20 राष्ट्रीय चैंपियनशिप की आनन-फानन में घोषणा करने के कारण 24 दिसंबर 2023 को डब्ल्यूएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Next Post

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एमसीजी में ऐतिहासिक 150वीं वर्षगांठ टेस्ट खेलेंगे

Tue Mar 11 , 2025
सिडनी, 11 मार्च (वार्ता) चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की 150वीं वर्षगांठ पर मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमएसजी) पर ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच 11 से 15 तक ऐतिहासिक […]

You May Like