ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एमसीजी में ऐतिहासिक 150वीं वर्षगांठ टेस्ट खेलेंगे

सिडनी, 11 मार्च (वार्ता) चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले टेस्ट मैच की 150वीं वर्षगांठ पर मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमएसजी) पर ऐतिहासिक दिन-रात्रि टेस्ट मैच खेलेंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच 11 से 15 तक ऐतिहासिक गुलाबी गेंद शताबदी टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर यह मैच खेला जायेगा। इसी मैदान में दोनों टीमों के बीच 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला गया था।
मेलबर्न क्रिकेट मैदान वह स्थल भी है जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1977 में शताब्दी टेस्ट खेला था, जिसमें मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया 45 रन से विजयी हुई थी। दोनों प्रतिद्वंद्वियों ने 1880 में इंग्लैंड में दोनों देशों के बीच पहले टेस्ट की याद में 1980 में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा शताब्दी टेस्ट खेला था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, “एमसीजी में 150वीं वर्षगांठ पर टेस्ट क्रिकेट के सबसे शानदार आयोजनों में से एक होगा और दुधिया रोशनी में खेलना हमारे खेल की समृद्ध विरासत और टेस्ट क्रिकेट के आधुनिक विकास का जश्न मनाने का एक शानदार तरीका होगा।”
उन्होंने कहा, “इससे यह सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी कि अधिक लोग इसमें भाग ले सकें और इस शानदार अवसर को देख सकें। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि 150वां टेस्ट यादगार होगा।”

Next Post

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अलगाववादियों का एक यात्री ट्रेन पर हमला, कई हताहत

Tue Mar 11 , 2025
इस्लामाबाद, 11 मार्च (वार्ता) पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को अलगाववादियों ने एक यात्री ट्रेन पर हमला कर ट्रेन को अपने नियंत्रण में ले लिया और इस हमले में कम से कम छह सैनिकों के मारे जाने की आशंका है। पाकिस्तानी मीडिया के रिपोर्टों के अनुसार, इस हमले में […]

You May Like