कला के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित हुईं रूपाली

सीहोर। सरस्वती कथक डांस कला केंद्र की निदेशिका अंतराष्ट्रीय कथक नृत्य कलाकार डॉ. रूपाली सोनी (माहेश्वरी) को कला के क्षेत्र में उनके योगदान एवं नवाचार के लिए अमेरिका की मेरिलैंड स्टेट यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से अलंकृत किया गया.

यह सम्मान उन्हें इंडिया हैबिनेट सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया. जिसमें उन्हें गोल्ड मेडल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया. डॉ रुपाली को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व न्यायाधीश एमएल मेहता, गौतम चौधरी, रिटायर्ड हाईकोर्ट न्यायाधीश लोकपाल सिंह, डॉ अभिषेक वर्मा, नेशनल चीफ कोर्डिनेटर अलायंस शिवसेना द्वारा सम्मान प्राप्त हुआ. डॉ रुपाली सोनी ने बताया कि कला के क्षेत्र में डॉ. ऑफ फिलासफी की मानद उपाधि के लिए मेरे नृत्य गुरु स्व.पं. वासुदेव मिश्रा के, ससुर स्व. घनश्याम दास सोनी एवं मेरे पिता स्व. देवकीनंदन भट्टर के चरणों मे सच्ची श्रद्धांजलि है. आज मैंने जो कुछ भी हासिल किया है, उसके लिए मेरे जीवन साथी नवीन सोनी का जीवन के हर पथ पर अहम योगदान रहा. जिसके कारण आज मेरा 10 वर्ष पहले देखा हुआ सपना मेहनत और लगन से साकार हुआ. बधाई देने वालों में नृत्य गुरु प्रफुल्ल गेहलोत, पुष्पा सोनी, कान्ता भट्टर, समाज जन शामिल हैं.

Next Post

डीबी मॉल के सामने से ठेलों और गुमटियों को हटा कर 5 ट्रक सामान जब्त किया

Wed Apr 30 , 2025
भोपाल। ननि ने जोन 12 के वार्ड 43, एमपी नगर जोन 2 स्थित डीबी मॉल के सामने अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सड़क किनारे अवैध रूप से संचालित हो रहे विभिन्न ठेलों और उनमें रखे सामान को जब्त कर लिया। जब्त […]

You May Like