भारत की यूथ 18 टीम आईएचएफ ट्राफी के फाइनल में

लखनऊ, (वार्ता) कजाखिस्तान को हरा कर भारत की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि जूनियर टीम को दूसरे सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

यह मैच कजाखिस्तान ने 39-31 से जीता। कजाखिस्तान मध्यांतर तक 17-12 से आगे था और टीम से डौलेट मुराटोव ने सर्वाधिक 14 गोल दागे। भारत से जसप्रीत सिंह ने 8 गोल किए। भारतीय टीम अब तीसरे स्थान के लिए बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी।

यूथ वर्ग के एक अन्य सेमीफाइनल में भारत ने कजाखिस्तान को 31-27 से हराकर खिताबी होड़ में इंट्री की। भारत की अब फाइनल में उज्बेकिस्तान से टक्कर होगी जिसने एक अन्य सेमीफाइनल में बांग्लादेश को शिकस्त दी।

भारतीय टीम ने शुरू से ही अटैकिंग गेम का प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाए रखा। हालांकि कजाखिस्तान के खिलाड़ियों ने भी अपनी चुस्ती से उन्हें खासी टक्कर दी। जीत में भारत के गोलकीपर नवीन की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने पिछले मैचों की अपनी फार्म जारी रखते हुए विरोधी खिलाड़ियों के कई अटैक को नाकाम किया, उनको शानदार खेल दिखाने के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान ने यूथ व जूनियर दोनों वर्गो के फाइनल में जगह बना ली। यूथ अंडर-18 के पहले सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को 42-22 से हराया। इसके बाद जूनियर अंडर-20 के पहले सेमीफाइनल में भी उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को 34-20 से हराया।

Next Post

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केपटाउन (वार्ता) कगिसो रबाड़ा, केशव महाराज (तीन-तीन विकेट) और मार्को यानसन (दो विकेट) के बाद डेविड बेडिंघम (नाबाद 44) रनों की शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने आज दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन पाकिस्तान को […]

You May Like