भारत यूथ में उपविजेता, जूनियर में जीता कांस्य पदक

लखनऊ, (वार्ता) उज्बेकिस्तान की यूथ अंडर-18 टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज – एशिया) का खिताब मेजबान भारत को 47-23 से हराकर जीत लिया है।

जूनियर अंडर-20 के फाइनल में भी उज्बेकिस्तान ने जीत दर्ज की जिसने कजाखिस्तान को 38-18 से हराया। चैंपियनशिप की यूथ व जूनियर विजेता टीम अब इंटरकांटिनेंटल फेज में चुनौती पेश करेगी।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप में भारत की यूथ टीम उपविजेता रही जबकि जूनियर टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

चैंपियनशिप के समापन समाराह में के.रविंद्र नायक (आईएएस, प्रमुख सचिव , सचिवालय प्रशासन), वीके सिंह (आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक), सुहास एल वाई (आईएएस, सचिव खेल, उत्तर प्रदेश शासन) व विराज सागर दास (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन) ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

Next Post

रैकेट फेंकने के लिए नोरी ने मांगी माफी

Wed Jan 8 , 2025
ऑकलैंड, (वार्ता) कैमरून नोरी ने ऑकलैंड क्लासिक में फेकुंडो डियाज अकोस्टा से सीधे सेट में पिछड़ने के बाद हताशा में अपना रैकेट फेंका जो कि गलती से एक दर्शक को लगा और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। यह घटन उस समय हुई जब अर्जेंटीना के फाकुंडो डियाज अकोस्टा से सीधे […]

You May Like