नयी दिल्ली, 28 जून (वार्ता) ट्रैवल और एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म क्लूक ने भारत में अपना नया अभियारन ‘दी बेस्ट यू’ लॉन्च किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसमें हास्य कलाकार भारती सिंह एक नई भूमिका में नजर आ आयेंगी।
क्लूक की ट्रैवल पल्स रिपोर्ट के अनुसार, आज के युवा यात्रा को व्यक्तिगत बदलाव और भावनात्मक जुड़ाव के लिए चुनते हैं। इस अभियान में तीन-भागों की ब्रांड फिल्म, बिहाइंड-द-सीन क्लिप्स और एक ट्रैवल पर्सनैलिटी क्विज शामिल है, जो यात्रियों को उनके अनोखे सफर से जोड़ता है।
