सागर। मुथूट माइक्रोफिन लिमिटेड कंपनी सागर शाखा में पदस्थ एक रिलेशनशिप अफसर द्वारा कंपनी और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. 44 ग्राहकों से वसूली गई मासिक लोन किस्त की राशि कंपनी के बैंक खाते में जमा नहीं की गई. विभागीय जांच में करीब 1,00,660 रुपये के गबन की पुष्टि हुई है.
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, कंपनी के डिवीजनल मैनेजर जितेंद्र पटेल ने लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक सागर एवं थाना कोतवाली में प्रस्तुत की गई । जिसमें बताया गया कि आरोपी जितेन्द्र अहिरवाल, निवासी कुण्डई, जिला दमोह, कंपनी में रिलेशनशिप अफसर के पद पर 16 जनवरी 2023 से 1 अगस्त 2024 तक कार्यरत रहा. आरोप है कि उक्त अवधि में आरोपी का कार्य था – ग्राहकों को ऋण वितरण करना और हर माह उनके घर से लोन की किश्त राशि वसूल कर उसे कंपनी के बैंक खाते में जमा करना. परन्तु, विभागीय जांच में पाया गया कि आरोपी ने जानबूझकर और धोखाधड़ी की नियत से 44 ग्राहकों से वसूली गई राशि ₹1,00,660 कंपनी खाते में जमा नहीं की. शिकायतकर्ता के अनुसार, जब आरोपी से राशि जमा करने को कहा गया तो उसने इंकार कर दिया और फिर कार्यालय आना बंद कर दिया. इतना ही नहीं, लोन कार्ड और स्क्राल शीट जैसे दस्तावेजों को भी फील्ड से मिटा दिया गया, जो कि आरबीआई के नियमानुसार अनिवार्य होते हैं. थाना कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 420 और 406 भादंवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. मामले में शिकायत क्रमांक 345/24 (दिनांक 21.11.2024) पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज की गई थी तथा शिकायत क्रमांक 490/24 (दिनांक 23.11.2024) थाना कोतवाली में दर्ज है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी एवं गबन की गई राशि की वसूली हेतु कार्यवाही कर रही है।