कोलकाता, 07 जनवरी (वार्ता) मुंबई सिटी एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के रोमांचक मुकाबले में ईस्ट बंगाल एफसी को 3-2 से हराया।
विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में सोमवार रात खेले गये मैच में मुंबई सिटी एफसी ने पहले हाफ में आक्रामक खेल का शानदार प्रदर्शन कर शुरुआती 45 मिनट में ईस्ट बंगाल एफसी के बॉक्स के अंदर 12 बार प्रवेश किया। मुम्बई सिटी के लिए एल छंगटे ने 39वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। इसके चार मिनट बाद निकोस करेलिस ने 43वें मिनट में गोलकर बढ़त को दोगुना कर दिया।
ईस्ट बंगाल के लिए साहिल पनवर ने 66वें मिनट में गोल किया। इसके बाद डेविड लाहलंसांगा ने कॉर्नर किक के जरिए 83वें मिनट में गोलकर स्कोर को 2-2 से बराबर कर दिया। 87वें मिनट में मुम्बई सिटी के निकोसल करेलिस ने गोल कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। मैच में यह करेलिस का दूसरा गोल था।
