तमिलनाडु के पूर्व मंत्री वैथिलिंगम के आवास पर ईडी का छापा

चेन्नई, 23 अक्टूबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 2011-16 के बीच अपने कार्यकाल के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता एवं तमिलनाडु के पूर्व मंत्री आर वैथिलिंगम के आवास पर बुधवार को छापा मारा।

श्री वैथिलिंगम के राज्य के तंजावुर जिले में ओराथानाड के पास स्थित आवास पर छापे मारे गये। इसके अलावा, चेन्नई में एमएलए हॉस्टल में उनके कमरे पर भी छापेमारी की गई।

गौरतलब है कि 2017 में पार्टी प्रमुख जे जयललिता के निधन और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के विभाजन के बाद श्री वैथिलिंगम ने पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम का समर्थन किया था। तब से वह श्री पनीरसेल्वम के साथ हैं। बाद में, 2022 में पार्टी की आम परिषद में दोनों को अन्नाद्रमुक से निष्कासित कर दिया गया। वे 2021 के विधानसभा चुनावों में चौथी बार ओराथानाड से राज्य विधानसभा के लिए चुने गए। इससे पहले वे 2001, 2006 और 2011 में लगातार तीन बार इस सीट से जीते थे।

Next Post

यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन

Wed Oct 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रीवा, भोपाल 23 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज सुबह यहां रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, रीवा के प्रभारी मंत्री प्रह्लाद पटेल और सूक्ष्म एवं लघु उद्योग […]

You May Like