कार्तिक महीने का पहला प्रदोष व्रत

प्रदोष व्रत: हर महीने के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा करने का विधान है. इस दिन व्रत रखने से शिव जी अपनी कृपा हमेशा बनाए रखते हैं. कार्तिक महीने का प्रदोष व्रत खास माना जाता है. इसका कारण ये है कि कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन पहला कार्तिक प्रदोष व्रत होता है और इसी दिन धनतेरस का त्योहार भी मनाया जाता है. इसी के चलते जानते हैं इस बार पहला कार्तिक प्रदोष व्रत कब है…हिन्दू पंचांग के अनुसार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर हो रही है. वहीं, इसका समापन अगले दिन यानी 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर होगा. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में की जाती है इसलिए कार्तिक का पहला प्रदोष व्रत 29 अक्टूबर को ही होगा. प्रदोष व्रत की पूजा प्रदोष काल में करने का विधान है. इस के चलते 29 अक्टूबर को शाम 5 बजकर 38 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 13 मिनट तक आप पूजा कर सकते हैं. कार्तिक महीने का प्रदोष व्रत बहुत खास होता है क्योंकि इस दिन धनतेरस का त्योहार भी होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन के दुख-दर्द, दोष दूर हो जाते हैं. इसके अलावा व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

कार्तिक प्रदोष व्रत का महत्व
कार्तिक महीने का प्रदोष व्रत बहुत खास होता है क्योंकि इस दिन धनतेरस का त्योहार भी होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन के दुख-दर्द, दोष दूर हो जाते हैं. इसके अलावा व्यक्ति के पाप धुल जाते हैं और बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.

प्रदोष व्रत पर करें इन मंत्रों का जाप

1. ॐ नमः शिवाय
2. ॐ गौरीशंकरार्धनाथ्री नमः
3. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनं नावहंतु
4. ॐ नमः शिवाय गुरुदेवाय नमः
5. ॐ शिवलिंगाय नमः

करें भगवान शिव की आरती

जय शिव ओंकारा, स्वामी ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी धारा ॥ ॐ जय शिव…॥
एकानन चतुरानन पंचानन राजे ।
हंसानन गरुड़ासन वृषवाहन साजे ॥ ॐ जय शिव…॥
दो भुज चार चतुर्भुज दस भुज अति सोहे।
त्रिगुण रूपनिरखता त्रिभुवन जन मोहे ॥ ॐ जय शिव…॥
अक्षमाला बनमाला रुण्डमाला धारी ।
चंदन मृगमद सोहै भाले शशिधारी ॥ ॐ जय शिव…॥
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे ।
सनकादिक गरुणादिक भूतादिक संगे ॥ ॐ जय शिव…॥
कर के मध्य कमण्डलु चक्र त्रिशूल धर्ता ।
जगकर्ता जगभर्ता जगसंहारकर्ता ॥ ॐ जय शिव…॥
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव जानत अविवेका ।
प्रणवाक्षर मध्ये ये तीनों एका ॥ ॐ जय शिव…॥
काशी में विश्वनाथ विराजत नन्दी ब्रह्मचारी ।
नित उठि भोग लगावत महिमा अति भारी ॥ ॐ जय शिव…॥
त्रिगुण शिवजी की आरती जो कोई नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी मनवांछित फल पावे ॥ ॐ जय शिव…॥
जय शिव ओंकारा हर ॐ शिव ओंकारा|
ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अद्धांगी धारा॥ ॐ जय शिव ओंकारा…॥

Next Post

अन्तर्राज्यीय वाहन चोर को पकड़कर बरामद की गई 12 मोटर साइकिल

Sat Oct 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम, 26 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के जिले की जावरा पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय शातिर वाहन चोर को पकड़कर उसके कब्जे से चोरी के 12 वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि […]

You May Like