मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरुचा की बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर ‘छोरी 2’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है।
विशाल फुरिया के निर्देशन में फिल्म छोरी 2 ,11 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होने जा रही है।हाल ही में रिलीज़ किए गए नए पोस्टर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। इस पोस्टर में नुसरत बेहद इंटेंस और डरावने लुक में नज़र आ रही हैं।
नुसरत हमेशा से ही दमदार परफॉर्मेंस देने वाली अभिनेत्री रही हैं। ‘छोरी 2’ के साथ फैंस को फिर से एक जबरदस्त और दिल दहला देने वाली हॉरर-थ्रिलर का इंतजार है। अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए, नुसरत ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा, यह फिल्म मेरे लिए एक अनोखा सफर रही है। मुझे ‘छोरी’ को मिले प्यार के लिए हमेशा आभारी रहूंगी, और अब मैं बेताबी से इंतजार कर रही हूं कि दर्शक ‘छोरी 2’ की इस नई दुनिया को एक्सप्लोर करें।