मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड स्टार सलमान खान और दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार महेश बाबू ने सोनू सूद की आने वाली फिल्म ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च कर दिया है।
सोनू सूद की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर सलमान खान और महेश बाबू ने रिलीज किया है। इन सिनेमाई दिग्गजों ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म फ़तेह की एक और झलक दिखाई, जिसने इंटरनेट पर उत्साह जगा दिया।
सोनू सूद और महेश बाबू, जिन्होंने आखिरी बार 2005 की तेलुगु एक्शन हिट ‘अथाडू’ में साथ काम किया था, अपने प्रशंसकों के लिए यह शानदार ट्रेलर पेश करने के लिए फिर से साथ आए हैं। इसी तरह, ‘दबंग’ में सलमान खान और सोनू सूद की प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता इस रोमांचक रिलीज़ में एक पुरानी यादों को ताज़ा करती है।
सोनू सूद ने अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा,मैं सुपरस्टार सलमान खान और सुपरस्टार महेश बाबू का ट्रेलर लॉन्च करके फतेह का समर्थन करने के लिए वास्तव में आभारी हूं। उनकी उपस्थिति और समर्थन मेरे लिए बहुत मायने रखता है, और मैं इस ट्रेलर को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए इससे बेहतर भागीदारों की उम्मीद नहीं कर सकता था। मैं मुझ पर और इस फिल्म के विजन पर उनके विश्वास के लिए बहुत आभारी हूं।
शक्ति सागर प्रोडक्शंस की सोनाली सूद, ज़ी स्टूडियो के उमेश केआर बंसल और अजय धामा सह-निर्मित, ‘फतेह’ साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई की एक मनोरंजक कहानी है।इस फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह की भी अहम भूमिका है।यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज़ होगी।