मुंबई, 06 जनवरी (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता जीवी प्रकाश कुमार हॉरर एडवेंचर फिल्म, किंग्स्टन में काम करते नजर आयेंगे।
जी. वी. प्रकाश कुमार पहली सी हॉरर एडवेंचर फिल्म, किंग्स्टन के लिए तैयार हैं, जो तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज होगी। यह फिल्म हॉलीवुड फिल्मों ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’, ‘इंडियाना जोन्स’ और ‘हैरी पॉटर’ श्रृंखला का अनुसरण करेगी।
जी. वी. प्रकाश ने साझा किया कि वह इस फिल्म को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का कथानक प्राचीन किंवदंतियों और अलौकिक शक्तियों का मिश्रण होगा। कहानी का उद्देश्य दर्शकों को गहरे समुद्र के रोमांच की दुनिया में ले जाना है, जिससे गहरे समुद्र के रहस्यों का पता चलता है।
फिल्म किंग्स्टन में जी. वी. प्रकाश कुमार के अपोजिट दिव्या भारती नजर आएंगी। कमल प्रकाश निर्देशित यह फिल्म मार्च में तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में वैश्विक स्तर पर रिलीज होने वाली है।