मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के शो श्रीमद् रामायण में भगवान श्रीराम की भूमिका निभा रहे सुजय रेऊ का कहना है कि वह इस शो हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।
सोनी सब के शो ‘श्रीमद् रामायण’ में श्री राम (सुजय रेऊ) और सीता (प्राची बंसल) की महागाथा को दर्शाया गया है। यह शो टेलीविजन पर अपना सफल एक साल मना रहा है और इस अवसर पर सुजय रेऊ ने अपने सफर के बारे में बताया।
सुजय रेऊ ने कहा,मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि शो को लॉन्च हुए एक साल हो गया है। यह वाकई एक अद्भुत अनुभव रहा है। मैं इस तरह के एक खास शो का हिस्सा बनकर खुद को बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूँ। एक अभिनेता के तौर पर श्री राम का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान था और इस भूमिका से जुड़ने से मुझे दर्शकों से बहुत प्यार मिला। उनके प्रोत्साहन की वजह से ही यह मील का पत्थर संभव हो पाया।रामायण अविश्वसनीय पलों से भरा हुआ है। लगभग हर सीन मेरे लिए खास और यादगार रहा है। हालांकि, यदि मुझे कुछ हाइलाइट्स चुनने हों, तो सबसे पहले मेरा एंट्री सीक्वेंस होगा। इस सीन में मैंने बैकग्राउंड में बज रहे एक खूबसूरत राम भजन के साथ गंगा आरती की।
सुजय रेऊ ने कहा,श्री राम की भूमिका निभाने के बाद मैंने जो सबसे महत्वपूर्ण सबक सीखा है, वह है धैर्य और करुणा, रिश्तों को मजबूत करना और दूसरों के साथ गहरी समझ को बढ़ावा देना। श्री राम के जीवन से एक और महत्वपूर्ण सीख यह है कि प्रतिकूल परिस्थितियों से कैसे निपटा जाए। कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, उन्होंने कभी भी अपना संयम नहीं खोया या अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। यह हमें सिखाता है कि कठिन समय के दौरान, शांत रहना, अपने मूल्यों पर कायम रहना और सही विकल्प चुनना महत्वपूर्ण है।
श्रीमद रामायण सोमवार-शनिवार शाम 7.30 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।
