बाणसागर से कल छोड़ा जाएगा पानी,सोनतीर इलाके में किया अलर्ट

चितरंगी: सावन महीने के शुरूआत के दिन से ही झमाझम बारिश ने पूरे अंचल को जलमग्र कर दिया है। यहां तक कि बाण सागर, देवलोद का बांध भी पानी से लबालब भर गया है। जहां कल 8 रेडियल गेटो से 3074 क्यूमेक्स जल सोन नदी में छोड़ा जाएगा। जहां चितरंगी तहसील क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांवों के लोगों के सतर्क रहने के लिए प्रशासन ने मुनादी करा दी है।

कार्यपालन यंत्री बाणसागर पक्का बांध शहडोल ने आज फिर एक पत्र जारी किया है कि बाणसागर के जल स्तर में वृद्धि एवं जल आवक दर को दृष्टिगत रखते हुये मुख्य अभियंता गंगा कछार जल संसाधन विभाग रीवा के द्वारा बाणसागर बांध के 8 रेडियल गेट कल 14 जुलाई को सुबह 10 बजे खोलकर स्लिपओव्हर के माध्यम से 3074 क्यूमेक्स पानी प्रवास सोन नदी में छोड़ा जाएगा। यहां बताते चले कि दो दिन पूर्व बाणसागर बांध से 6 गेटो से ढाई हजार क्यूमेक्स पानी छोड़ा गया था।

जहां सोन नदी का जल स्तर का पानी काफी ज्यादा बढ़ गया था। जहां चितरंगी तहसील क्षेत्र के करीब 29 से अधिक गांव सोन एवं गोपद नदी के किनारे बसा हुआ है। इन गांवों पर बीते दिन कल शनिवार की रात तक बाढ़ का खतरा मड़रा रहा था। लेकिन सोन नदी का जल स्तर आज दिन रविवार की सुबह घट रहा था। अब फिर से दूसरी बार बाणसागर से पानी छोड़े जाने के बाद बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है।

Next Post

एक्स-4 चालक दल सोमवार को आईएसएस से अलग होगा : नासा

Sun Jul 13 , 2025
चेन्नई, 13 जुलाई (वार्ता) एक्सिओम मिशन-4 के चार सदस्यीय अंतरिक्ष यात्री दल सोमवार को स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के हार्मनी मॉड्यूल के स्पेस-फेसिंग पोर्ट से मौसम की स्थिति देखते हुये अनडॉक होगा जिससे उनकी पृथ्वी पर वापसी शुरू हो सकेगी और वे कैलिफ़ोर्निया […]

You May Like