
भोपाल: बीएचईएल, भोपाल के प्रशासनिक भवन में एक सादे एवं गरिमामय समारोह में महाप्रबंधक एवं इकाई प्रमुख प्रदीप कुमार उपाध्याय ने सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी। सम्मानित किए गए अधिकारियों में पवन कुमार श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (वित्त); डॉ. (श्रीमती) ज्योति एन. आईंद, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (चिकित्सा); संजय कुमार उपाध्याय, अभियंता (टीएक्सएम) सहित पाँच पर्यवेक्षक शामिल थे।
समारोह को संबोधित करते हुए उपाध्याय ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई दी और उनके जीवन की “द्वितीय पारी” को सार्थक, स्वस्थ और आनंदमय बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने बीएचईएल में उनके दीर्घकालिक समर्पित योगदान के लिए आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) टी. यू. सिंह भी उपस्थित रहे और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कार्यक्रम स्नेह, सम्मान और शुभकामनाओं के साथ संपन्न हुआ।
