भोपाल: 10-11 मई को भोपाल के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में वैसोकॉन 2025, वार्षिक गैस्ट्रोएंटरोलॉजी कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में देशभर के वरिष्ठ डॉक्टर, शोधकर्ता और विशेषज्ञ शामिल होंगे, जहां गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और लिवर से जुड़ी वेसकुलर समस्याओं पर चर्चा की जाएगी। आयोजन भोपाल इंस्टीट्यूट ऑफ गैस्ट्रोएंटरोलॉजी और गैस्ट्रोकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा किया जा रहा है।
कॉन्फ्रेंस में ब्लीडिंग और थ्रोम्बोसिस के एंडोस्कोपिक, सर्जिकल और रेडियोलॉजिकल प्रबंधन की तकनीकों का वीडियो वर्कशॉप के माध्यम से प्रदर्शन होगा। मुख्य सत्र में पेट के कैंसर की निगरानी, पॉलिप्स हटाने और बायोप्सी रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। विशिष्ट अतिथि वक्ताओं में देश के प्रमुख चिकित्सा विशेषज्ञ शामिल हैं, जिनमें डॉ. एस. के. सरीन, डॉ. एस. पी. मिश्रा और डॉ. राजेश पुरी प्रमुख हैं। कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और वेसकुलर रोगों की नवीनतम तकनीकों और शोध को बढ़ावा देना है।
