ग्वालियर: भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने मुस्लिम समाज के लोगों से आह्वान किया है कि वे ऐसे लोगों का समाज से बहिष्कार करें, जो अपने कृत्य से मुस्लिमों को बदनाम करते हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर ऐसे लोग आपके आसपास दिखते हैं तो उन्हें पुलिस के हवाले करवाएं.ग्वालियर पहुंचे जमाल सिद्दीकी ने कहा कि हमें इस बात का अफसोस है कि जो लोग आतंकवादी घटनाओं में लिप्त पाए जा रहे हैं, वह सुशिक्षित डॉक्टर पेशे वाले मुस्लिम समाज के लोग हैं.
चिंतित हूं कि हमारे समाज को क्या हो रहा है? किस प्रकार से इस्लाम में अमन की बात की जाती है और हम इस्लाम को, मुसलमान को बदनाम कर रहे हैं. आपसी भाईचारे को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि हमारे आसपास अगर ऐसे लोग दिखते हैं तो उनको शक्ति से पुलिस के हवाले करना चाहिए. ऐसे लोगों का सामूहिक और सामाजिक रूप से बहिष्कार करना चाहिए.
‘देश के दुश्मनों को निकाल कर मारेंगे’
दिल्ली कार ब्लास्ट को लेकर जमाल सिद्दीकी ने कहा कि इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. मैं देश के दुश्मनों को बता देना चाहता हूं, भारत की तरफ आंख उठा कर देखने से पहले सोच लें यहां 56 इंची सीने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है और उनके साथ गृहमंत्री अमित शाह हैं. ऐसी ओछी हरकतें करके हमारे लोगों को आहत करके दुश्मन बच नहीं पाएंगे. एक-एक को निकाल-निकाल कर मारा जाएगा.
