आकाशीय बिजली की चपेट में आई महिला को ट्रैक्टर से लेकर अस्पताल पहुंचे किसान, नहीं मिली एंबुलेंस की सुविधा

कटनी। जिले के बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित तो हैं ही, इसके अलावा एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी वाहन भी समय पर अपनी सेवाएं जरूरतमंदों को नहीं दे पा रहे हैं। मंगलवार को बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगवां नंबर 01 गांव में खेत पर रोपा लगाने के दौरान मीराबाई केवट नामक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, इसके बाद परिजनों ने इमरजेंसी वाहन 108 के लिए मदद चाही लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं मिल सकी। जिसके बाद एक ट्रैक्टर से ही घायल महिला को बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। महिला के परिजनों ने बताया कि घटना के बाद इमरजेंसी वाहन 108 पर कई बार कॉल करने के बाद बात हुई, करीब 45 मिनट इंतजार करने की बात कही गई, लेकिन महिला की हालत खराब होने के कारण खेत पर काम कर रहे ट्रैक्टर से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य तक लाना पड़ा ताकि समय पर उपचार मिल सके।

 

मात्र दो 108 वाहन उपलब्ध

बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत मात्र दो इमरजेंसी 108 वाहन बड़वारा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

 

इनका कहना है

 

इमरजेंसी वाहन की सुविधा न मिलने का मामला क्षेत्र से सामने आया है। पिछले 15 दिनों से 108 वाहन ऑफ द रोड हैं जिसकी वजह से इस तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं, हमने समस्या से जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक 108 वाहन उपलब्ध कराने की मांग भी की है।

अनिल जामदानी

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर

Next Post

स्वावलंबन, भारतीय गांवों की है मुख्य शक्ति और विशेषता- यादव

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि स्वावलंबन ही भारतीय गांव की मुख्य शक्ति और उनकी विशेषता रही है। हजारों साल की गुलामी के बावजूद भारतीय समाज ने अपने सांस्कृतिक […]

You May Like