जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने थल सेना प्रमुख के रूप में सम्भाला कार्यभार

गृह जिला रीवा में मनाई लोगो ने खुशी, कहा गौरव का क्षण है

रीवा सैनिक स्कूल से पढक़र निकले, विंध्य के साथ प्रदेश गौरान्वित

नवभारत न्यूज

रीवा, 30 जून, जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने रविवार को 30 वें सेना प्रमुख का पदभार सम्भाल लिया. उन्होने जनरल मनोज पाण्डेय का स्थान लिया है. रीवा गढ़ मुडिला क्षेत्र के रहने वाले श्री द्विवेदी के थल सेना प्रमुख का कार्यभार लेने पर विंध्य के साथ समूचा प्रदेश गौरान्वित हुआ है. रीवा सैनिक स्कूल से पढऩे के बाद एनडीए में सलेक्ट हुए. जुलाई 1964 में जन्मे उपेन्द्र तीन भाईयों में सबसे छोटे है और पिता का सपना पूरा करने के लिये भारतीय सेना में शामिल हुए. बचपन से ही प्रतिभाशाली, संयमित और अनुशासित रहने के साथ परिवार के सबसे चहेते थे. सैनिक स्कूल रीवा नेशनल डिफेंस कालेज और यूएस आर्मी वार कालेज के पूर्व छात्र रहे सेना प्रमुख उपेन्द्र द्विवेदी ने डीएसएससी वेलिंगटन और आर्मी वार कालेज महू में भी अध्ययन किया. रीवा सैनिक स्कूल के छात्र रहे जनरल द्विवेदी 15 दिसम्बर 1984 को भारतीय सेना की 18 जम्मू कश्मीर राइफल्स में शामिल हुए थे. उन्होने बाद में इस इकाई की कामन भी सम्भाली. अपने 40 साल के लम्बे और आसाधारण कैरियर में वह विभिन्न पदो पर रहे और परम विशिष्ट सेवा पद तथा अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. थल सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार सम्भालने के बाद उनके गृह जिला रीवा में लोगो ने खुशी मनाई और यह गर्व की बात है कि रीवा की धरती में जन्मे श्री द्विवेदी आज थल सेना प्रमुख के पद तक पहुंचे है.

Next Post

युवकों पर हमला करने वाले 6 गिरफ्तार 

Sun Jun 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सिवनी। कोतवाली थाना अंतर्गत 2 युवकों पर आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था। जिसमें एक युवक घायल हो गया था। हमलावर मौके से फरार हो गए थे। जिनकों कोतवाली पुलिस […]

You May Like