पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर और अंपायर मोहम्मद नजीर का निधन

लाहौर (वार्ता) पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर और अंपायर मोहम्मद नजीर का लंबी बीमारी के बाद लाहौर में निधन हो गया।

वह 78 वर्ष के थे।

वह नजीर जूनियर के नाम से मशहूर थे। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट और चार एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने अक्टूबर 1969 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में यादगार पारी खेली थी। नजीर ने अपनी पहली पारी में 99 रन देकर सात विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए और दूसरी पारी में भी 17 रन बनाकर नाबाद रहे। यह टेस्ट मैच ड्रा रहा था।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, “पीसीबी की ओर से मैं हमारे पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहम्मद नजीर के निधन पर अपनी संवेदना और दुख व्यक्त करता हूं।” उन्होंने कहा, “हम अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं और उनके दोस्तों और परिवार के साथ दुख साझा करते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”

Next Post

टीम अबू धाबी ने अजमान बोल्ट्स को नौ विकेट से हराया

Fri Nov 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अबू धाबी (वार्ता) अबू धाबी टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान फिल साल्ट (नाबाद 54) और जॉनी बेयरस्टो (नाबाद 22) रनों की तूफानी पारी के दम पर टीम अबू धाबी(टीएबी) […]

You May Like