मेडिकल परिसर में लगेंगे प्री- पेड बूथ,

एंबुलेंस चालकों की गुंडागर्दी, कमीशनखोरी, मनमाने किराए पर लगेगी लगाम
 पुलिस-आरटीओ, एंबुलेंस संचालकों की संयुक्त बैठक में निर्णय  

जबलपुर: नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एंबुलेंस संचालकों की गुंडागर्दी, कमीशनखोरी, मनमाने किराए की वसूली पर शीघ्र ही लगाम कसने वाली है। दरअसल मेडिकल अस्पताल के अंदर एम्बुलेंस चालकों की गुंडागर्दी और चालकों एवं निजी अस्पतालों से कमीशनखोरी का धंधा कई सालों से चल रहा है जिसके चलते महाकोशल के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीज आए दिन परेशान होते रहते हैं और उनको अधिक राशि में देकर एंबुलेंस का उपयोग करने कहा जाता है।

इसके अलावा कुछ संचालकों की मनमानी के चलते में एंबुलेंस वालों ने एक संगठन बना रखा है, जिसके चलते मरीजों को ना चाहते हुए भी कुछ कुख्यातों, बदमाशों की वजह से अधिक राशि में एंबुलेंस का प्रयोग करना पड़ता है। इस गुंडागर्दी को बंद करने के लिए अब मेडिकल अस्पताल में प्रीपेड बूथ की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है, जहां पर मरीजों को अब मेडिकल परिसर में प्री- पेड बूथ काउंटर के माध्यम से एंबुलेंस चालक मरीज को लाने और ले जाने का काम करेंगे। यह निर्णय पुलिस, आरटीओ, मेडिकल प्रबंधक और एम्बुलेंस संचालकों के बीच संयुक्त बैठक मे लिया गया।
वर्चस्व को लेकर हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि पिछले दिनों मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस चलाने के कारोबार बब्लू वाल्मीक के परिवार द्वारा पिछले कई सालों किया जाता आ रहा है। वहीं, कब्जा जमाने के लिए कुख्यात बदमाश बड्डू पटेल आए दिन पीडि़त के साथ तांडव मचाता आ रहा है। इसी के तहत एक चालक पर दनादन फायरिंग की गई और घर पर डंपर चढ़ाया गया था।
मरीजों के मरीजों से कर रहे लूट
वैकल्पिक व्यवस्था के अभाव में प्राइवेट एम्बुलेंस की लूट- खसोट का खेल अब भी जारी है। मरीज और उनके परिजन हर दिन प्राइवेट एम्बुलेंस माफिया के चंगुल में फंसकर लुट रहे हैं। अस्पताल परिसर से एम्बुलेंस उपलब्धता की कोई जानकारी नहीं मिलने से बाहर से आने वाले मरीजों के परिजन हर दिन भटक रहे हैं।
 शीघ्र ही शुरू होगी व्यवस्था
अति. पुलिस अधीक्षक समर वर्मा, सीएसपी गढ़ा देवेंद्र सिंह और मेडिकल सुरक्षा एजेंसियों समेत एंबुलेंस चालकों की बैठक हुई। बैठक में किस तरह से प्री पेड बूथ काउंटर काम करेंगे, किस तरह से एंबुलेंस आएंगी और जाएंगी इसका निर्णय लिया गया। सीएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि एंबुलेंस चालकों के झगड़ों को देखकर मेडिकल अस्पताल में प्री- पेड बूथ व्यवस्था शीघ्र ही शुरू की जा रही है।

Next Post

मुरैना में दो दर्जन ग्रामीण फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार, 14 अस्पताल में भर्ती

Fri Jun 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुरैना: कैलारस के बरेठे का पुरा गांव में दो दर्जन ग्रामीण फ़ूड पॉयजनिग के शिकार हो गए। हालात खराब होते देख कुछ ग्रामीणों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव में अन्य बीमार होने की सूचना पर […]

You May Like

मनोरंजन