मस्क 2027 तक बन सकते हैं विश्व के पहले ट्रिलियनेयर

वाशिंगटन, 09 सितंबर (वार्ता) अमेरिकी उद्यमी एलन मस्क वर्ष 2027 तक एक ट्रिलियन (10 खरब) से अधिक की संपत्ति अर्जित कर विश्व के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं।

ब्रिटेन के अखबार ‘द गार्डियन’ ने इंफॉर्मा कनेक्ट एकेडमी के एक पेपर का हवाले से यह जानकारी दी है। इंफॉर्मा कनेक्ट एकेडमी अमीर लोगों की वित्तीय स्थिति पर नजर रखने वाली कंपनी है।

गौरतलब है कि मस्क की संपत्ति सालाना औसतन 110 प्रतिशत बढ़ रही है, जिसके आधार पर यह पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ‘फोर्ब्स’ के अनुसार वर्तमान में 81.2 अरब डॉलर की संपत्ति वाले भारतीय अरबपति गौतम अडानी 2028 में दूसरे ट्रिलियनेयर बन सकते हैं, बशर्ते उनकी संपत्ति में वर्तमान 123 प्रतिशत प्रति वर्ष की वृद्धि दर बनी रहे। इसी वर्ष अमेरिकी वीडियो कार्ड डेवलपर एनवीडिया के प्रमुख जेन्सन हुआंग भी तेरह अंकों की नेटवर्थ तक पहुंच सकते हैं।

Next Post

छात्रावास के 24 छात्र हुए बीमार, जिला अस्पताल में कराए गए भर्ती

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उमरिया। लालपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास के दो दर्जन छात्र अचानक हुए बीमार हो गए हैं जिन्हे, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया गया है की छात्रों ने सुबह के भोजन […]

You May Like