3 सदस्यीय चोर गिरोह से 17.52 लाख का माल बरामद 

एसी कोच में रिजर्वेशन कराकर करते थे सफर

यात्री की नींद लगते ही पार कर देते थे सामान

भोपाल, 15 सितंबर. रानी कमलापति जीआरपी ने पटना के तीन सदस्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह एसी कोच में रिजर्वेशन करवाकर सफर करता और यात्रियों की नींद लगते ही उनका सामान चोरी कर लेता था. बदमाशों ने एक पखवाड़ा पहले सफल के दौरान एक यात्री का ट्राली बैग चोरी किया था, जिसके अंदर 15 लाख रुपये का सोना रखा था. गिरफ्तार आरोपियों से उक्त सोने के जेवरात और नकदी समेत कुल 17.52 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार दीनदयाल पुत्र केशवनात (36) घाटकोपर पंथनगर मुंबई महाराष्ट्र में रहते हैं. बीती तीस अगस्त को वह अपने परिवार के साथ पनवेल गोरखपुर एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार होकर कल्याण से झांसी जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपना एक ट्राली बैग सीट के नीचे रखा था. इटारसी स्टेशन तक वह बैग पर नजर रखे हुए थे, लेकिन उसके बाद दीनदायल को नींद आ गई. सुबह करीब 6 बजे विदिशा के आसपास नींद खुली तो पता चला कि सीट के नीचे रखा उनका ट्राली बैग गायब है. बैग में 100 ग्राम वजनी सोने की चार चूडिय़ां, सोने के सिक्के समेत करीब 15 लाख रुपये के जेवरात रखे हुए थे. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल ही रेलवे हेल्पलाइन में दी, जिसके बाद झांसी स्टेशन पर पुलिस ने उनसे संपर्क किया. डायरी आने के बाद रानी कमलापति जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया था. बिहार से पकड़ाए तीनों बदमाश जांच के दौरान पुलिस ने स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए और कोच का रिजर्वेशन चार्ट प्राप्त किया. उसके बाद यात्रज्ञा करने वाले संदेही यात्रियों के मोबाइल फोन की सीडीआर निकलवाई गई. उसके बाद पुलिस की एक टीम बिहार के पटना भेजी गई, जहां संदेही व्यक्ति मिल गया. उसे स्थानीय थाना गोरीचक लाकर पूछताछ की गई तो रानी कमलापति स्टेशन पर कुछ दिनों पहले दो अन्य साथियों के साथ मिलकर बैग चोरी करने की बात स्वीकार कर ली. उसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रमोद चौधरी, सोमू कुमार और मोनू तीनों निवासी पटना बिहार को गिरफ्तार कर लिया. साढ़े सत्रह लाख का माल बरामद आरोपियों से 1 लाख 12 हजार रुपये नकद, सोने का मांग का टीका, नाक की नथ, अंगूठी, सोने का बिस्किट, सोने के सिक्के समेत कुल 17.52 लाख रुपये का माल बरामद हुआ है. आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, उड़ीसा समेत अन्य राज्यों में भी चोरी के मामले दर्ज हैं. यह गिरोह एसी कोच में सफर के दौरान सामान चोरी करता था.

Next Post

इंदौर से जोबट जा रही यात्री बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसी

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हादसे में दो मासूम सहित व माँ सहित अन्य व्यक्ति हुआ घायल धामनोद। फोरलेन पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार की सुबह एक और हादसा देखने को मिला। नगर के बाईपास स्थित मधुबन […]

You May Like