19 पुडिय़ों के साथ गांजा बेचने वाला धराया, बिकवाने वाला फरार
जबलपुर। बेलबाग पुलिस ने दंगल मैदान में दबिश देते हुए मादक पदार्थ गांजा की पुडिया बेचते एक तस्कर को रंगे हाथों धरदबोचा। जिसके कब्जे से 19 पुडिय़ों में भरा 100 ग्राम गांजा कीमती लगभग 2 हजार रूपये का जप्त किया गया। जबकि गंाजा बिकवाने वाला शुभम सोनकर फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।
टीआई प्रवीण कुम्हरे ने बताया कि गांजा ब्रिकी करने की फिराक में दंगल मैदान में खड़े बादल चौधरी 21 वर्ष निवासी चौधरी मोहल्ला टेकरी खेरमाई मंदिर के पास बेलबाग को एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये योजनाबद्ध तरीके से दबोचा गया।जिसके पास से 19 पुडिय़ां मिली जिसमें कुल 100 ग्राम कीमती लगभग 2 हजार रूपये का रखा मिला।
400 रूपए मजदूरी देकर बिकवाता था पुडिय़ा
बादल ने गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर शुभम सोनकर निवासी घमापुर चौक खटीक मोहल्ला थाना बेलबाग के कहने पर गांजा की पुडिय़ा बेचने का काम करना बताया। शुभम सोनकर ने उसे गांजा की पुडिय़ा बेचने के एवज में 400 रूपये मजदूरी देने को कहते हुये बेचने हेतु गांजा की पुडिया देना बताया। आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम गंाजा जप्त करते हुये बादल चौधरी एवं शुभम सोनकर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये शुभम सोनकर की तलाश जारी है।