आरईएस विभाग के करोंड़ों के निर्माण कार्यों की औपचारिकता में निपटाई जा रही जांच!

आरईएस विभाग सीधी के निर्माण कार्यों की जांच करने सीधी पहुंचे अधीक्षण यंत्री ने जांच के नाम पर की खानापूर्ति

सीधी:आरईएस विभाग के करोड़ों के निर्माण कार्यों में हुये भ्रष्टाचार की जांच औपचारिकताओं में निपटाई जा रही है। आरईएस विभाग सीधी के निर्माण कार्यों की जांच के लिये पहुंचे अधीक्षण यंत्री ने जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की।विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधीक्षण यंत्री आरईएस विभाग रीवा अनिल तिवारी आज यहां करोड़ों रूपये के निर्माण कार्यों की जांच करने परसिली रेस्ट हाउस आये थे। जिसमें 60 लाख से अधिक कोलुहा मुख्य मार्ग से जमदिहवा टोला पहुंच मार्ग एवं पुल-पुलिया के निर्माण कार्य एवं 90 लाख से अधिक के बिछिया-भमरहा रोड से घूंघा मार्ग में 21 क्रास ड्रेनेज निर्माण की जांच करने की खानापूर्ति की गई।

बताया गया है कि आरईएस विभाग सीधी के प्रभारी ईई हिमांशु तिवारी सीधी में पांच साल के अधिक समय से पदस्थ हैं और उनके संरक्षण में जितने भी कार्य विभागीय मद से किये जा रहे हैं उसमें गुणवत्ता को पूरी तरह से तिलांजलि दी जा रही है। पुल-पुलियो का निर्माण कार्य इस तरह से किये जा रहे हैं कि वह बनने के बाद से ही उखडऩा एवं टूटना शुरू हो जाते हैं। आरईएस विभाग के अधिकांश निर्माण कार्यों के पूरा होने के बाद इनमें दरारें आना शुरू हो जाती हैं। जिसको लेकर विरोध एवं शिकायतें शुरू होती हैं तो उसको अपने प्रभाव से प्रभारी ईई द्वारा दबवा दिया जाता है। सीधी जिले में आरईएस के निर्माण कार्यों को लेकर सैकड़ों शिकायतें हैं। जिन पर मौके पर जाकर सक्षम अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर जांच करने तक की आवश्यकता नहीं समझी जाती है। ऊपर शिकायत पहुंचने पर रीवा से आये विभागीय अधीक्षण यंत्री द्वारा जांच के नाम पर महज औपचारिकताएं निभाई गई हैं। चर्चा है कि कुछ दिनों बाद जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट दे दिया जायेगा। इसी वजह से जांच पर्यटन विभाग के परसिली रेस्टहाउस में करने की औपचारिकताएं कागजों में निभाग दी गई।

परसिली में एसई ने ईई से अकेले में की चर्चा

विभागीय सूत्रों की यदि बात सही मानी जाये तो आरईएस विभाग सीधी के निर्माण कार्यों की जांच करने सीधी आये अधीक्षण यंत्री आरईएस विभाग रीवा अतुल चतुर्वेदी आज जांच के दौरान परसिली रिसार्ट गये। परसिली में एसई रीवा और ईई सीधी अकेले में चर्चा किए। जांच के दौरान एसई और ईई की अकेले में चर्चा को लेकर जांच पर सवाल खड़े होना स्वाभाविक है।

क्या ईई तक पहुंचेगी जांच की आंच?

आरईएस विभाग सीधी के प्रभारी ईई हिमांशु तिवारी की कार्यशैली ऐसे अधिकारी के रूप में सीधी जिले में आई है जिनके द्वारा निर्माण कार्यों मे भ्रष्टाचार करने वालों को खुलेआम सरंक्षण प्रदान किया जा रहा है। इनके द्वारा किये गये भ्रष्टाचार की कई शिकायतें उच्च स्तर पर लंबित हैं। यहां तक कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल द्वारा विधानसभा में भी इस मामले को पहुंचाया गया है।

इनका कहना है

आरईएस विभाग सीधी क्षेत्र के कोलुहा मुख्य मार्ग से जमदिहवा टोला पहुंच मार्ग एवं पुल-पुलिया के निर्माण कार्य, बिछिया-भमरहा रोड से घूघा मार्ग मे 21 क्रास ड्रेनेज निर्माण एवं कुसमी क्षेत्र की पुल-पुलिया की जांच की गई है। अभी जांच चल रही है, जांच पूरी होने के बाद सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी।

अतुल चतुर्वेदी
अधीक्षण यंत्री
आरईएस विभाग रीवा

Next Post

विश्व आदिवासी दिवस पर शहर में निकाला चल समारोह

Sat Aug 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डीजे पर आदिवासी गीतों से पूरा शहर हुआ गूंजायमान झाबुआ: विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त को सर्व आदिवासी संगठन समिति ने भव्य चल समारोह एवं बस स्टैंड पर भव्य सभा का आयोजन किया। इससे पूर्व आदिवासी […]

You May Like