मैहर अपर कलेक्टर ने जरियारी और डेल्हा ग्रामीण क्षेत्र का किया निरीक्षण

सतना 25 जुलाई /मैहर अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने गुरूवार को मैहर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते उल्टी दस्त के मामले को देखते हुए प्रभावित ग्रामीण क्षेत्र जरियारी और डेल्हा का औचक निरीक्षण किया। साथ ही अपर कलेक्टर ने पीड़ितों को डब्ल्यूओआरएस का घोल पिलाया। इस दौरान एक पीड़ित महिला को इलाज के लिए मैहर सिविल अस्पताल रेफर किया गया। सभी ग्रामीण क्षेत्रों को सावधानी बरतने और उल्टी दस्त के लक्षण दिखाई देने पर पीड़ितों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजने की अपील की गई। इस अवसर पर मैहर नायब तहसीलदार प्रेमलाल चौधरी, पीएई शरद सिंह तथा रामलखन सिंह उपस्थित रहे। बाद में सीएमएचओ डॉ. एलके तिवारी ने भी जरियारी का भ्रमण किया।

Next Post

बच्चों को भोजन की थालियां एवं खेल सामग्री का रोटरी क्लब ने किया वितरण 

Thu Jul 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत की खबर पर संस्था ने की अभिवन पहल.. एक थाली में एक से अधिक बच्चे कर रहे थे मध्यान भोजन झाबुआ। जिला मुख्यालस से कुछ ही किमी की दुरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला माताफलिया आमलिफलिया […]

You May Like