पेरिस ओलंपिक की शॉटगन टीम में उदयपुर की माहेश्वरी का चयन

उदयपुर 19 जून (वार्ता) राजस्थान में उदयपुर की माहेश्वरी चौहान ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

 

नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनआरएआई) की ओर से राष्ट्रीय चयन समिति की मंगलवार को आयोजित बैठक के बाद आगामी पेरिस-2024 ओलंपिक खेलों के लिए भारतीय शॉटगन टीम की घोषणा कर दी गई। माहेश्वरी और अनंतजीत स्कीट मिश्रित टीम स्पर्धा में एकमात्र भारतीय जोड़ी के रूप में शामिल होंगी। उनके नाम स्कीट इवेंट का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी हैं। माहेश्वरी इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीत चुकी हैं।

 

इससे पहले कतर की राजधानी दोहा में आईएसएसएफ शॉटगन ओलिंपिक क्वालीफिकेशन चैंपियनशिप में माहेश्वरी ने महिलाओं की स्कीट शूटिंग में सिल्वर जीता था। माहेश्वरी चौहान का ओलंपिक इवेंट आगामी तीन से पांच अगस्त तक पेरिस ओलंपिक में शातेरू में होगा। इसके लिए वह इटली में एक महीने से कड़ा अभ्यास कर रही हैं। वह 25 जून को उदयपुर आएंगी एवं जुलाई में फिर से इटली अभ्यास के लिए प्रस्थान करेंगीं तथा वहां से पेरिस के लिए रवाना होंगी।

Next Post

करियर विस्तार के लिए केन विलियमसन कप्तानी से देंगे इस्तीफा

Wed Jun 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वेलिंगटन 19 जून (वार्ता) न्यूजीलैंड के सीमित ओवर के कप्तान केन विलियमसन करियर विस्तार के लिए अपने पद से इस्तीफा देंगे। उन्होंने 2024-25 के केंद्रीय करार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट की […]

You May Like