भोपाल, 4 सितंबर. मिसरोद इलाके में सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल पर बात कर रहे एक युुवक की अपाचे बाइक चोरी चली गई. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक श्रेयश त्रिवेदी (32) अनुजा विलेज होशंगाबाद रोड मिसरोद में रहते हैं और प्रायवेट काम करते हैं. बीती 22 अगस्त की रात करीब पौने दस बजे वह काम से घर लौट रहे थे. मिसरोद स्थित टाटा गोडाउन के सामने उनके मोबाइल पर पत्नी का फोन आ गया. श्रेयश ने सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी की और पत्नी से फोन पर बातचीत करने लगे. बातचीत करते हुए उनका ध्यान बाइक पर से हट गया, तभी किसी ने बाइक चोरी कर ली. कुछ देर बाद देखा तो उनकी बाइक गायब थी. घटना के बाद वह कंपनी के काम से बाहर चले गए थे. वापस लौटने पर बाइक की तलाश की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो थाने जाकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसी प्रकार अवधपुरी थानांतर्गत समन्वय नगर में रहने वाले सुमित श्रीवास्तव के घर के सामने खड़ी बाइक चोरी चली गई, जबकि खजूरी सड़क स्थित फाच्र्यून गार्डन भैंसाखेड़ी के सामने खड़ी नवल सिंह मीना की बाइक चोरी हो गई. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इधर शाहजहांनाबाद थानांतर्गत बेनजीर ग्राउंड स्थित राहुल परदेशी की किराना दुकान से चोर 16 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए. बदमाशों ने दुकान के रोशनदान से अंदर घुसकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
You May Like
-
5 months ago
टीम को देखकर बंद कर ली प्रतिष्ठान की शटर
-
6 months ago
कब्जा दिलाने गए मचकुरी के साथ मारपीट
-
2 weeks ago
भारत में अशांति फैलाने की बड़ी साजिश !
-
5 months ago
बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट करेंगे अनिल कपूर