ऑपरेशन प्रहार के तहत दी दबिश, 3500 लीटर महुआ लहान किया नष्ट
अंजड़, (नवभारत)।
एसपी के दिशा-निर्देशन में तथा एएसपी अनिल पाटीदार, एसडीओपी दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा अवैध शराब माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी तारतम्य में 20 अक्टूबर को पुलिस ने टीम बनाकर मुखबिर सूचना पर नर्मदा नदी के किनारे ग्राम गोलाटा, दतवाड़ा, मोहीपुरा, मंडवाड़ा, तलवाड़ा डेब नर्मदा नदी किनारे एवं अन्य जगहों पर अवैध रुप सें कच्ची महुआ शराब बनाए जाने की सूचना पर मय फोर्स के दबिश दी। मौके पर प्लास्टिक की ड्रमों में महुआ लहान भरा होना पाया गया। 3500 लीटर कीमत 350000 रूपए का लहान एवं शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया गया एवं नष्टीकरण पंचनामा तैयार किया गया।
इसके बाद पुलिस ने गोलाटा, दतवाड़ा, मोहीपुरा, मंडवाड़ा, तलवाड़ा डेब एवं अन्य जगहों पर 4 आरोपियों को अवैध रूप से हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब ले जाते पकड़ा। उनके कब्जे से 58 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत 5800 रूपए जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने बताया कि पवन पिता शंकरलाल मेवाडे जाति कुमावत उम्र 34 निवासी तलवाड़ा डेब, राकेश पिता रेवसिहं बारेला उम्र 20 वर्ष निवासी गोलाटा, पवन पिता बुधीया कोली उम्र 36 साल निवासी सजवाय एवं गणेश पिता देवीसिंह मानकर उम्र 25 साल निवासी मोहीपुरा को गिरफ्तार किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक गिरवरसिंह जलोदिया, उनि सुरेश मुवेल, उनि राजेंद्र सोलंकी, सउनि शिवराम चौहान, प्रआर अजय यादव, प्रआर धीरज सुलिया, आर हेमंत मंडलोई, आर महेंद्र बघेल की भूमिका रही।