भोपाल, 6 नवंबर. दीपावली की साफ-सफाई में जुटे परिवार की 2 साल की बच्ची ने जमीन पर पड़ी जहरीली गोली निकल ली. तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मामले की जांच की जा रही है. गुनगा थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि ग्राम जूनापानी में रहने वाले संजय शाक्या खेती किसानी करते हैं. बीती 30 अक्टूबर को वह परिवार के साथ घर की साफ-सफाई कर रहे थे. इस दौरान घर की टांड पर रखी जहरीली गोली जमीन पर गिर गई थी. काम के दौरान संजय की 2 साल की बेटी निहारिका शाक्या भी वहीं पर खेल रही थी. उसने जमीन पर पड़ी गोली उठाकर निकल ली. कुछ समय बाद अचानक उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजन इलाज के लिए पास के अस्पताल लेकर पहुंचे. हालत में सुधार नहीं होने के कारण एक नवंबर को उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान चार नवंबर को बच्ची ने दम तोड़ दिया. अस्पताल से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.
You May Like
-
3 months ago
विष्णुदत्त शर्मा से मुलाकात की जॉर्ज कुरियन ने
-
4 weeks ago
स्कूटर बेचने के नाम पर युवक से 42 हजार की ठगी