आईसीसी ने अगले पांच सालों के लिए एफटीपी की घोषणा की

दुबई 04 नवंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने महिला क्रिकेट में व्यापक वैश्विक प्रतिनिधित्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगामी पांच वर्षो के लिए फ्यूचर्स टूर प्रोग्राम (एफटीपी) 2025-2029 तक के लिये डब्ल्यूपीएल, डब्ल्यूबीबीएल, हंड्रेड और अन्य टूर्नामेंटों में कई अहम बदलाव किये जाने की घोषणा की।

आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी महिला चैंपियनशिप में अब 11 टीमें होंगी, जिसमें ज़िम्बाब्वे को भी शामिल किया गया है, साथ ही एक नई टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी शुरू की गई है। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 का आयोजन जनवरी-फरवरी में होगा। महिलाओं के नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में द हंड्रेड (अगस्त) और डब्ल्यूबीबीएल (नवंबर) के लिए विशेष समय निर्धारित किया गया है। यह 2025-29 के चक्र में लागू होगा। 2025 में महिलाओं की ऐशेज 12 जनवरी को एकदिवसीय सीरीज के साथ शुरू होगी। डब्ल्यूपीएल में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए 2029 तक ऑस्ट्रेलिया कोई घरेलू सीरीज जनवरी में आयोजित नहीं करेगा।

2026 में डब्ल्यूपीएल के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरा करेगी, जिसमें एक टेस्ट, तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच होंगे। यह उनका पहला प्रमुख दौरा होगा। इस बीच आईसीसी महिला एकदिवसीय चैंपियनशिप को 11 टीमों तक विस्तारित किया गया है। इसके तहत प्रत्येक टीम अगले तीन सालों में चार टीमों के साथ घरेलू और चार के साथ विदेशी मैच खेलेगी। जिम्बाब्वे अपनी पहली सीरीज में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़, आयरलैंड और श्रीलंका की मेजबानी करेगा और भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेगा। भारत और पाकिस्तान केवल वैश्विक टूर्नामेंटों में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगे।

आईसीसी ने 2027 में श्रीलंका में महिला टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी की घोषणा की है। इसमें छह टीमें होंगी और कुल 16 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के जुड़ने से महिला कैलेंडर में तीन वैश्विक टूर्नामेंट होंगे, जिसमें लॉस एंजिलिस ओलंपिक्स (अगस्त 2028) और टी-20 विश्व कप (सितंबर 2028) भी शामिल हैं। नए चक्र में आईसीसी की कुल महिला सीनियर इवेंट्स की संख्या पांच होगी, जिसमें दो टी-20 विश्व कप (2026 और 2028), दो एकदिवसीय विश्व कप (2025 और 2029), और एक चैंपियंस ट्रॉफी शामिल हैं। 2029 के 50 ओवर विश्व कप में 10 टीमें 48 मैच खेलेंगी, जबकि 2026 से T20 विश्व कप में 12 टीमें कुल 33 मैच खेलेंगी।

रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज की महिला टीम 20 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेगी, जब मार्च 2026 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी। इस चक्र में वह इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टेस्ट खेलेगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2026 में विदेशी धरती पर टेस्ट खेलेगी। साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की मेजबानी भी करेंगे। दक्षिण अफ्रीका की टीम मार्च-अप्रैल 2027 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगी।

 

 

Next Post

पैट कमिंस के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दो विकेट से हराया

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न 04 नवंबर (वार्ता) गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद जॉश इंग्लिस (49), स्टीव स्मिथ (44) और कप्तान पैट कमिंस (नाबाद 32) के सहारे ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 99 गेंदें शेष […]

You May Like