राजस्थान व एमपी में हो रही झमाझम बारिश से लबालब हुआ गांधी सागर

प्रशासन ने खोला छोटा गेट, डूब क्षेत्रों के लिए जारी किया अलर्ट
नीमच: वर्षाकाल के सीजन को तीन माह से भी अधिक का समय हो चुका है और अब यह सीजन अंतिम पडाव पर है और औसत आंकडे से भी अधिक बारिश हो चुकी है। गांधी सागर झील अपने पूरे शबाब पर है। गुरुवार दोपहर 12.30 बजे कन्ट्रोल रूम जल संसाधन विभाग गाँधीसागर बांध में जलस्तर 1309.51 फीट दर्ज किया गया है। इसी समय 74 हजार क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई है। कार्यपालन यंत्री सीएस चरावण्डे ने बताया कि अभी इस माह गांधीसागर बांध पर 1306 से 1311 फीट जलस्तर मैंटेन रखना है तथा केचमेन्ट एरिए में बरसात की स्थिति एवं पानी की आवक को देखते हुए गुरुवार दोपहर साढ़े 12 बजे एक स्लूज गेट खोला गया है ।

सूत्रों की मानें तो वर्तमान में जलस्तर 1309.22 फीट रखा जाना चाहिए, मगर 2019 में गांधीसागर बांध में भयावह स्थिति को देख प्रशासन किसी भी प्रकार की रिस्क उठाना नही चाहता है। जलस्तर का कदम कदम पर आंकलन किया जा रहा है। गाँधीसागर बांध के एक गेट खुलने को लेकर राजस्थान राज्य के राणा प्रताप सागर बांध, जवाहर सागर बांध और कोटा बैराज को सूचित एवं सतर्क कर दिया गया है।

Next Post

एक हफ्ते तक संचालित रखेंगे राहत शिविर – कलेक्टर चौहान

Sat Sep 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश जिनके घर कच्चे व कमजोर हैं उन्हें कुछ समय तक राहत शिविर में रहने के लिये समझाएंगे जिनके घरों में पानी भरने से नुकसान पहुँचा है […]

You May Like