हम न्यूजीलैंड श्रृंखला की हार का बोझ लेकर नहीं आये: बुमराह

पर्थ 21 नवंबर (वार्ता) भारतीय क्रिकेट टीम के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने गुरुवार को कहा कि उनकी टीम घरेलू श्रृंखला में न्यूजीलैंड से 0-3 से मिली हार का बोझ लेकर यहां नहीं आई है।

आज यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुमराह ने कहा, “जब आप जीतते हैं तो शून्य से शुरूआत करते हैं लेकिन जब हारते हैं, तब भी तो ऐसा ही होता है। हम भारत से कोई बोझ लेकर नहीं आये हैं। न्यूजीलैंड श्रृंखला से हमने सबक लिया है लेकिन यहां हालात अलग हैं और यहां हमारे नतीजे अलग रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि एकादश को अंतिम रूप दे दिया गया है। कल सुबह मैच शुरु होने से पहले इसका पता सबको चल जायेगा।

उन्होंने कहा, “हमने अंतिम एकादश तय कर ली है और सुबह मैच से पहले आपको पता चल जायेगा ।”

उल्लेखनीय है कि पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज कल शुरू होगी।

Next Post

नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जारूक बना रहा है आयकर विभाग

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 21 नवंबर (वार्ता) आयकर विभाग 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर करदाताओं को जागरूक बना रहा है। यहां के भारत मंडपम के हॉल संख्या […]

You May Like