साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई

नयी दिल्ली (वार्ता) तमिलनाडु और गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है।

लंदन में सर्जरी के बाद साई सुदर्शन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “मैं जल्द ही और मजबूत होकर वापस लौटूगा।”

23 वर्षीय बल्लेबाज सुदर्शन एकदिवसीय और टी-20 में अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर लिया है। उन्होंने केवल एक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ नौ रन बनाए थे उसके बाद वह बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में चले गए।

ऐसा माना जा रहा है वह 21 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के 50 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे।

सुदर्शन को पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 मेगा नीलामी से पहले जीटी द्वारा रिटेन किया गया था। जीटी को उम्मीद होगी कि सुदर्शन जल्द ही पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और पिछले सीजन के अच्छे प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

Next Post

झारखंड को मिली एकतरफा जीत, तमिलनाडु हारा

Wed Dec 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जगदलपुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के रामकृष्ण मिशन आश्रम के मैदान में मंगलवार से शुरु 29 वां राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड ने तमिलनाडु को 3-0 से हरा कर एकतरफा जीत हासिल की। […]

You May Like

मनोरंजन