सीईओ के खिलाफ लामबंद हुए जनपद सदस्य, कमिश्नर से की शिकायत

० मामला जनपद पंचायत रामपुर नैकिन का, महिला सभापतियों को सीईओ करते थे अपमानित

नवभारत न्यूज

सीधी/रामपुर नैकिन 13 अगस्त। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के जनपद सदस्य सीईओ के खिलाफ लामबंद होकर कमिश्नर रीवा से शिकायत की है। महिला सभापतियों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव तिवारी के कृत्यों से परेशान होकर मोर्चा खोल लिया है। जनपद सीईओ से अपमानित होकर महिला सभापतियों ने रीवा कमिश्रर को ज्ञापन देकर सीईओ के विरुद्ध कार्यवाही कराने की मांग की हैं।

कमिश्नर बी.एस.जामोद रीवा संभाग को जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सभी स्थाई समितियों की महिला सभापति श्रीमती अंकिता सीएस सिंह सभापति जैव विविधता के नेतृत्व में लिखित रूप में 7 बिन्दुओ की जनपद सीइओ की शिकायत की। इस अवसर पर श्रीमती सीमा पाण्डेय सभापति कृषि स्थाई समिति, श्रीमती करता सिंह सभापति महिला एवं बाल विकास, श्रीमती प्रभा विश्वकर्मा वन स्थाई समिति, अरुण शेखर त्रिपाठी सभापति निर्माण संकर्म समिति आदि उपस्थित रहे। इस दौरान कमिश्नर बी.एस.जामोद ने स्वयं हर विभाग के संभागीय अधिकारियों को फोन कर जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की सभी स्थानीय समितियों की बैठक सभापतियों से चर्चा कर आयोजित कराने के निर्देश दिये। कमिश्नर रीवा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले की जांच विकास आयुक्त डी.एस.सिंह को सौंपकर 1 सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

सौंपे गए शिकायती पत्र में कहा गया है कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव तिवारी द्वारा जनपद की सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठकों की जानकारी नहीं दी जाती। हम स्वयं से जानकारी एकत्र करके अगर बैठक में जाते हैं तो हम लोगों का प्रस्ताव बैठक की कार्यवाही में नहीं लिखा जाता। जनपद सीईओ द्वारा महिला सभापतियों और सदस्यों को अपमानित किया जाता है। महिला सभापतियों का कहना था कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन के सीईओ द्वारा अकारण सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठकों का आयोजन नहीं किया जा रहा है। कई बार तिथि निर्धारित करने के पश्चात उनको ऐन मौके पर निरस्त कर दिया जाता है। इसके लिए कभी कभार व्हाट्सएप गु्रप का सहारा लिया जाता है। महिला सभापतियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद सीईओ द्वारा महिला सभापतियों को अपमानित करने की मंशा से लगातार इस तरह किया जा रहा है। जिससे बैठकों का आयोजन न हो, उसमें जनपद सदस्यों की ओर से कोई प्रस्ताव न आए और सब कुछ जनपद पंचायत सीईओ की मंशा से होता रहे। इस संबंध में कई बार आपत्ति व्यक्त करने के बाद भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तो कमिश्रर रीवा से लिखित शिकायत करने का निर्णय लिया गया है।

००

शिकायत के ये रहे प्रमुख बिन्दु

* जनपद रामपुर नैकिन के सीईओ द्वारा अपने पत्र क्र.491 दिनांक 25 जून 2024 के द्वारा दिनांक 5 जुलाई 2024 को समय 12 बजे से सामान्य प्रशासन समिति की बैठक आयोजन की सूचना दी गई। इसी तरह पत्र क्र.् 489 दिनांक 25 जून 2024 को पत्र जारी कर सामान्य सभा की बैठक दोपहर 2 बजे से आयोजित करने की सूचना दे दी गई।

* सामान्य प्रशासन समिति एवं सामान्य सभा की बैठक अकारण दिनांक 4 जुलाई 2024 को पत्र क्र.605 जारी कर 5 जुलाई 2024 की सामान्य सभा की बैठक निरस्त कर दिनांक 10 जुलाई 2024 को आयोजित करने की जानकारी व्हाट्सएप गु्रप के माध्यम से दी गई।

* जनपद सीईओ द्वारा पत्र क्र. 641 दिनांक 9 जुलाई 2024 को 10 जुलाई 2024 को सामान्य सभा एवं सामान्य प्रशासन की बैठक निरस्त करने की सूचना व्हाट्सएप गु्रप के द्वारा दी गई।

* जनपद सीईओ द्वारा पत्र क्र.657 दिनांक 16 जुलाई 2024 को 19 जुलाई 2024 को सामान्य प्रशासनिक समिति की विशेष बैठक आयोजित किए जाने की सूचना व्हाट्सएप गु्रप के द्वारा सदस्यों को दी गई। किन्तु उक्त बैठक का आयोजन नहीं किया गया और न ही निरस्त करने की सूचना सदस्यों को दी गई।

* जनपद पंचायत सीईओ द्वारा पत्र क्र. 837 दिनांक 1 अगस्त 2024 को पत्र जारी कर सामान्य सभा की बैठक 6 अगस्त 2024 को दोपहर 2 बजे आयोजित करने की सूचना दी गई।

* सामान्य सभा के बैठक की सूचना 6 अगस्त 2024 को पत्र देकर उक्त बैठक 5 अगस्त 2024 को आयोजित कर 15वां वित्त मद की कार्ययोजना मनमानी तरीके से तैयार कर ली गई। जिसमें राइट एवं अनराइट मद का पालन नहीं किया गया।

* जनपद सीईओ द्वारा महिला जनपद सदस्यों एवं सभापतियों का निरंतर अपमान किया जाता है। समिति की बैठक आयोजित कराने पर ध्यान नहीं दिया जाता।

०००००००००००००००

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 13 अगस्त (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा […]

You May Like