सीओपी -29 के लिए डॉ. चिन्मय पंड्या नामित

नयी दिल्ली, 09 नंवबर (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी- सीओपी 29) में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति और अखिल विश्व गायत्री परिवार के प्रतिनिधि डाॅ. चिन्मय पंड्या को नामित किया गया है।

यह सम्मेलन 11 और 12 नवंबर को अज़रबैजान की राजधानी बाकू में आयोजित होगा। इसमें जलवायु परिवर्तन से संबंधित विशेषज्ञ, कार्यकर्ता, उद्योग और सरकार प्रतिनिधि तथा अन्य संबद्ध पक्ष हिस्सा लेंगे।

देव संस्कृति विश्वविद्यालय ने शनिवार को यहां बताया कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में उत्तराखंड स्थित हरिद्वार के देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति और अखिल विश्व गायत्री परिवार के डा पंड्या प्रतिनिधि के तौर पर नामित किए गए हैं।

इस सम्मेलन में पार्टियों के सम्मेलन (सीओपी 29) का 29वां सत्र, क्योटो प्रोटोकॉल के पार्टियों की बैठक (सीएमपी 19) के रूप में कार्य करने वाली सीओपी की19वीं बैठक और पेरिस समझौते के पक्षों की बैठक (सीएमए 6) के रूप में कार्य करने वाली सीओपी की छठी बैठक शामिल होगी। यह अन्य मामलों के अलावा पारदर्शी ढांचे और वित्त पर नए सामूहिक लक्ष्य को पूरा करने के पर भी चर्चा करेगी।

वैज्ञानिक और तकनीकी सलाह के लिए सहायक निकाय (एसबीएसटीए 61) और कार्यान्वयन के लिए सहायक निकाय (एसबीआई 61) के 61वें सत्र आयोजित होंगे।

केंद्र सरकार ने नदी संरक्षण के लिए आयोजित समलेलन में गायत्री परिवार के प्रतिनिधित्व डॉ.पंड्या को नामित किया था।

Next Post

जबलपुर विकसित महानगर बनने तीव्र गति से आगे बढ़ रहा: सिंह

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लोकार्पण: कटंगा फ्लाई ओवर पर दौडऩे लगे वाहन   जबलपुर।  प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने   कटंगा फ्लाई ओवर का लोकार्पण कर जबलपुर को बड़ी सौगात दी। लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा […]

You May Like

मनोरंजन