बीजिंग, 06 मार्च (वार्ता) अमेरिका ने कहा है कि देश में बड़े पैमाने पर सरकारी एजेंसियों समेत विभिन्न संस्थानों को हैकिंग के जरिये निशाना बनाने के आरोप में 12 चीनी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है।
न्याय विभाग ने बुधवार को एक बयान में कहा, “न्याय विभाग, एफबीआई, नौसेना आपराधिक जांच सेवा तथा विदेश और वित्त विभागों ने आज चीन के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय (एमपीएस) के दो अधिकारियों सहित 12 चीनी नागरिकों की दुर्भावनापूर्ण साइबर गतिविधियों को बाधित करने और रोकने के लिए अपने समन्वित प्रयासों की घोषणा की। बयान में कहा गया कि हिरासत में लिये गये लोग एक चीनी निजी कंपनी के फ्रीलांसर या कर्मचारी के रूप में काम कर रहे थे तथा , चीनी विदेश सुरक्षा मंत्रालय के निर्देश पर कथित तौर पर पैसे के लिए कंप्यूटर हैक करने का काम कर रहे थे।
बयान में कहा गया है कि हैकरों की गतिविधियों ने अमेरिकी संघीय और राज्य सरकार की एजेंसियों, जिनमें वित्त विभाग भी शामिल है, के अलावा अमेरिका में रहने वाले चीनी असंतुष्टों, कई एशियाई देशों के विदेश मंत्रालयों और एक प्रमुख धार्मिक संगठन को भी प्रभावित किया है।