– एसपी ने आवश्यक निर्देश देकर ड्यूटी पर रवाना किया
सतना, मैहर स्थित मां शारदा देवी के दर्शन करने के लिए साल के पहले दिन लाखों दर्शनार्थी आते हैं। इनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने व्यापक पैमाने पर तैयारी की है। एसपी सुधीर कुमार अग्रवाल ने साल के आखिरी दिन मंगलवार की शाम पुलिस बल को उनकी जिम्मेदारी बताते हुए ड्यूटी पर रवाना किया है। नए साल के मेला की व्यवस्था में 4 डीएसपी, 10 निरीक्षक के साथ 300 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। नए साल 2025 की प्रथम आरती मां शारदा देवी के प्रधान पुजारी पवन दाऊ महाराज द्वारा सुबह 4 बजे कराई जाएगी।
इस पूरे मेले की निगरानी ड्रोन एवं सीसीटीवी के माध्यम से रखी जा रही है। इसी तरह मेला सुरक्षा प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मकेश वैश्य हैं। सुरक्षा एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 जोन बनाकर 25 प्वांइट बना दिए गए है, जिसमें 4 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर के साथ 3 सौ से अधिक पुलिस के साथ मेेले की व्यवस्था देखेंगे।
आखिरी दिन से जुटने लगी भीड़
शीत लहर का प्रकोप जारी है। इस सर्द मौसम में भी माता के भक्त पीछे नहीं हैं। मैहर में 31 दिसंबर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी, जो साल के पहले दिन माता के दर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि मैहर से सभी होटल, लॉज भी बुक हो चुके हैं। बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों ने पूर्व से ही अपनी बुकिंग कर ली थी।