सतना: भाजपा सरकार और उसके पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा प्रदेश की जनता को भिखारी कहे जाने को लेकर तूल देते हुए आड़े हाथो लिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश सहित जिले भर में कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ आज से 15 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ आंदोलन, धरना-प्रदर्शन कर विरोध करेगी। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी बीजेपी सरकार के इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता के हक व अधिकारों के लिए निर्णायक लड़ाई लड़ेगी।
जिसके तहत गुरूवार 6 मार्च को ब्लाक स्तर पर मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षों सहित ब्लाक, मण्डलम एवं सेक्टर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। वहीं 8 मार्च को कांग्रेस के जिला प्रभारी-सहप्रभारी, विधायक, विधानसभा प्रत्याशियों एवं कांग्रेसजनों की मौजूदगी में जिला मुख्यालयों पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और कलेक्टर को ज्ञापन देकर मंत्री प्रहलाद पटेल से इस्तीफे की मांग की जायेगी।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांगेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय दिलीप मिश्रा, मकसूद अहमद, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, पूर्व विधायक कल्पना वर्मा, विधानसभा प्रत्याशी रामशंकर पयासी एवं नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रावेन्द्र सिंह मिथलेश ने कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस भाजपा सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री और मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग करेगी तथा यह भी मांग करेगी कि मुख्यमंत्री और मंत्री प्रहलाद पटेल प्रदेश की जनता से सार्वजनिक माफी मांगे अन्यथा प्रदेश की जनता महिलाओं, गरीबों, किसानों, छात्रों, बुर्जुगों आदि को उनका हक नहीं मिला तो कांग्रेस सड़क से सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।