नयी दिल्ली 31 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में कल रात एक दुखद हादसे में एक यात्री विमान एवं एक सैन्य हेलीकॉप्टर के हवा में हुई टक्कर में उनमें सवार 67 लोगों की मौत पर गहरा शोक एवं पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, “वाशिंगटन में हुई दुखद दुर्घटना में लोगों की मौत से बहुत दुख हुआ। पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदना। हम अमेरिका के लोगों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।”
उल्लेखनीय है कि अमेरिकन एयरलाइंस एक विमान (उड़ान संख्या 5342) रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के समीप एक प्रशिक्षण मिशन उड़ान पर अमेरिकी सेना के एक ‘ब्लैक हॉक’ हेलीकॉप्टर से हवा में टकरा गया जिसके बाद दोनों विमान पोटोमैक नदी में जा गिरे। यह दुर्घटना बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात में लगभग नौ बजे हुई। रिपोर्टों के अनुसार यात्री विमान कई टुकड़ों में टूट गया और कई फीट पानी में डूब गया, जबकि हेलीकॉप्टर नदी में उल्टा जा गिरा। इस दुर्घटना में विमान में सवार सभी 64 यात्रियों तथा हेलीकॉप्टर में सवार 3 सैनिकों की भी मौत हो गई।