ग्वालियर। कांग्रेस के जिला महासचिव जितेंद्र सिंह भदौरिया ने भाजपा सरकार पर खाद की भारी किल्लत और बड़े पैमाने पर कालाबाजारी के गंभीर आरोप लगाए हैं। भदौरिया का कहना है कि खंडवा में तो पुलिस ने भाजपा के मंडल अध्यक्ष को नकली खाद बनाने का कारोबार करते हुए पकडा है जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया। किसानों को महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है और सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं ले रही है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर प्रदेशभर मे कांग्रेस गांव-खेत यात्रा निकाल रही है।
कांग्रेस नेता का कहना है कि बड़े पैमाने पर खाद की कालाबाजारी के लिए राज्य सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल रही है और उन्हें महंगे दामों पर खाद खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। सरकार इस समस्या को हल करने में असफल रही है
कांग्रेस ने कहा कि यह मुद्दा राजनीतिक नहीं, बल्कि किसानों का है। प्रदेश में खाद की किल्लत से अफरा-तफरी मची है, लेकिन कृषि मंत्री झूठे दावे कर रहे हैं। जितेंद्र भदौरिया ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, तब खाद की कालाबाजारी नहीं होती थी। उस समय सहकारी समितियों के गोदामों में बोवनी से पहले ही खाद उपलब्ध कराई जाती थी।