श्योपुर में ग्रामीणों के हमले में वनकर्मी घायल, तीन लोगों पर केस दर्ज

श्योपुर: झरेर वन चौकी क्षेत्र में वन विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों के हमले का मामला सामने आया है। कुछ ग्रामीणों ने प्लांटेशन की बाउंड्रीवॉल को तोड़कर अपनी गायों को चरने के लिए छोड़ दिया और कुल्हाड़ी से पेड़ों को नुकसान पहुंचाया।बुढेरा रेंज अधिकारी आकाश सिंह तोमर के मुताबिक जब वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

इस हमले में एक वनरक्षक घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए।घटना की गंभीरता को देखते हुए बुढेरा रेंज अधिकारी ने अपनी टीम के साथ बरगवां थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तीन आरोपियों- जगदीश गुर्जर, चेनाराम गुर्जर और गिरधारी गुर्जर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और एससी-एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

Next Post

जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बर्लिन (वार्ता) जर्मनी के पूर्व राष्ट्रपति होर्स्ट कोहलर का निधन हो गया है। वह 81 वर्ष के थे। जर्मनी के संघीय राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि श्री कोहलर का बीमारी के बाद शनिवार तड़के निधन हो गया। […]

You May Like

मनोरंजन